अंबेडकरनगर। 04 सितंबर, 2022
बसखारी थाना पुलिस ने बढ़ियानी खुर्द गांव में एनएच 233 पर एक दलित महिला के साथ छेड़खानी करने, मारपीट, मोबाइल क्षतिग्रस्त करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने पर तीन आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है।
बढ़ियानी कलां निवासी दलित महिला काजल अपने पति मुकेश कुमार के साथ दवा करा कर बाइक से आजमगढ़ जिले के अतरौलिया से वापस आ रही थी। इस बीच, बढियानी खुर्द गांव में नेशनल हाई-वे संख्या 233 पर पहले से मौजूद मनचले किस्म के तीन लोगों ने दलित महिला को खींच लिया। महिला और उनके पति के तरफ से इसका विरोध करने पर मनचलों ने महिला और उनके पति के साथ मारपीट की व मोबाइल तोड़ दिया तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने इस संबंध में पहले बसखारी थाने में तहरीर दी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। अंततः सीओ सिटी के निर्देश पर बसखारी पुलिस ने उमेश कुमार व मुकेश कुमार पुत्रगण रामपारखत, विवेक कुमार पुत्र अज्ञात सभी निवासीगण मुर्गीपुर थाना इब्राहिमपुर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।