अंबेडकरनगर। 04 फरवरी, 2021
सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक, हेल्थ वर्करों के बाद अब प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों व हेल्थ वर्करों में भी कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पर क्षेत्र के प्राइवेट क्लीनिकों के डाक्टर व हेल्थ वर्करों में कोरोना के टीके लगना शुरू हो चुका है। इससे हेल्थ वर्करों व डाॅक्टरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और वैक्सीनेशन कोे लेकर लोगों मेें काफी विश्वास भी बढ़ा है। गुरुवार को किछौछा दरगाह में स्थित एसएस हेल्थ सेंटर के डा. ओपी त्रिपाठी, डा. सैयदा इरम अशरफ, डा. अनवार अहम डा. आबिद खान समेत कई चिकित्सकों औैर सै. नुरुद्दीन अशरफ, प्रमोद यादव, मो. फैजान, मधु, शुशीला, कृति, महिमा, सोनली, अंजली, सुनीता, सैयदा लुबना अशरफ समेत टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट समेत समस्त स्टाफ को कोरोना के कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया गया। वैक्सीनेशन के उपरांत सभी लोगों को टीकाकरण रेकार्ड कार्ड भी सौंपा गया। सीएचसी बसखारी के प्रभारी अधीक्षक डा. मारकण्डेय प्रसाद ने बताया कि सरकारी चिकित्सकों और हेल्थ वर्करों के बाद निजी क्षेत्र के चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ में भी कोरोना के टीके लगने शुरू हो गए हैं।