अंबेडकरनगर। 06 सितंबर, 2023
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर पवित्र तालाब नीर शरीफ के तट पर गुरुवार देर शाम को चेहल्लुम की मशहूर ताजिया को सुपुर्दे खाक किया जाएगा। इस मौके पर कस्बा बसखारी समेत अन्य स्थानों की छोटी-बड़ी ताजियों को भी दफनाया जाएगा।
सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ ने बताया कि शाम को करीब पांच बजे मजार पहलवान शहीद कब्रिस्तान परिसर में बने चौक से दरगाह समेत अन्य स्थानों की ताजियों के उठने का क्रम शुरू हो जाएगा। इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ ने बताया कि चेहल्लुम के मद्देनजर आयोजित होने वाले जुलूस समेत सभी कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उधर, बसखारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह ने बताया कि चेहल्लुम के मद्देनजर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।