अंबेडकरनगर। 06 सितंबर, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के खास कर किछौछा नगर में होने वाले दशहरा महोत्सव महोत्सव, रामलीला समेत विविध कार्यक्रमों के आयोजन के बाबत रामलीला रंगमंच स्थल पर एक तैयारी बैठक हुई। श्रीराम लीला समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन प्रबंधक संतोष कुमार कसौधन ने किया। बैठक में यह तय किया गया कि दशहरा महोत्सव महोत्सव का शुभारंभ 14 अक्तूबर से होगा और 26 अक्तूबर तक चलेगा।
इस दौरान रामजन्म, रावण जन्म, ताड़का वध, जनक बाजार, फुलवारी लीला, सीता हरण, लंका दहन, दशहरा मेला, भरत मिलाप, राजगद्दी समेत दशहरा महोत्सव के विविध कार्यक्रमों के बाबत समिति के पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में उपसंरक्षक सर्वजीत जायसवाल, उप प्रबंधक सूर्यभान गुप्ता, मीडिया प्रभारी संदीप जायसवाल, मंत्री हरिशंकर गुप्ता, महामंत्री सुरेशचन्द्र गुप्ता, रामलीला डायरेक्टर रामजी गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।