अंबेडकरनगर। 18 अगस्त, 2023 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 637 वें सालाना उर्स के आखिरी दिन शुक्रवार ( 30 मोहर्रम ) को दाखौल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ ने सहभागिता की। दाखौल के संपन्न होते ही वार्षिक उर्स का औपचारिक तौर पर समापन हो गया। शुक्रवार शाम को दरगाह के आस्ताने पर उर्स में आए हुए देश भर के फोकराओं ( भिक्षु ) के लिए दाखौल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दाखौल के दौरान फोकराओं ने अपना दुखड़ा रोया और सहयोग करने के लिए फरियाद किए। इस पर सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ ने फोकराओं को हर संभव सहयोग व मदद देने का भरोसा दिलाया। खास बात यह है कि प्रत्येक वर्ष उर्स में खिरकापोशी के दौरान फोकराओं की काफी अहम भूमिका होती है। दाखौल खत्म होने के बाद बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह की निगरानी में किछौछा दरगाह से भारी पुलिस बल के बीच सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ का सैकड़ों वर्ष पुराना “खिरका मुबारक” बसखारी स्थित स्व. सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के आवास पर ले जाया गया। इसके बाद तबरर्रूक की कोठरी में सील करके रखा गया। इसके पूर्व आस्ताने पर संदलपोशी, गुलपोशी भी हुई। दाखौल समेत सभी कार्यक्रमों में मुख्य रूप से इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ, उपाध्यक्ष जहांगीर अशरफ गुड्डू मियां, शेखू मियां, मिनहाज अशरफ, फोकराओं के मुखिया आलम शाह, गफूर शाह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Post Views:229
In the 13th and 14th centuries, Italian traders called the city Candelore or Cardelloro. LeucadiART Walk is free and fun for the entire family. Ricochet is far and away the most notable addition to the annual ladder match, as it's safe to assume he's set for a star-making performance. The Preamble to the final regulations on portability Reg. The only except to this would be to reproduce an original period dresses. Immediate coma following inertial brain injury dependent on axonal damage in the brainstem. To put it formally ethics is the branch of philosophy that defines what is good for the individual and for society and establishes the nature of obligations, or duties, that people owe themselves and one another. Largest 24" LCD screen Largest range of magnification Enhanced color and contrast modes Distance viewing and self view modes OCR mode - speech feature reads text aloud so you can listen and rest your eyes. Discussion Maintaining quality of newborn care is essential to prevent neonatal deaths however, supervision of medical professionals imposes a heavy burden on the health system in resource-limited countries. The boreholes will be ignited within milliseconds delay in order to reduce the vibrations in the adjacent residential area. It is enabled by default, but may be turned it off to save a bit of memory.