अंबेडकरनगर। 17 अगस्त, 2023
किछौछा दरगाह के वार्षिक उर्स के मद्देनजर प्रशासन ने 17 अगस्त गुरुवार के दिन कांवड यात्रा निकालने के लिए सुझाव दिया था। इसी क्रम में कई कांवड़िया संघों ने सामूहिक रूप से कांवड़ यात्रा निकाली।
दरगाह के ऐतिहासिक मलंग गेट के निकट कांवड यात्रा पहुंचने पर एसडीएम टांडा सचिन यादव, सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र, बसखारी थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह, किछौछा चेयरमैन ओंकार गुप्ता की मौजूदगी में इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ, उपाध्यक्ष जहांगीर अशरफ उर्फ गुड्डू मियां, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी समेत पूरी टीम ने स्वागत किया। कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ ने कांवड़ यात्रा पर जाने वाले हिन्दू भाइयों को गले से लगा कर बारी-बारी से माल्यार्पण करके स्वागत किया। कमेटी अध्यक्ष की इस पहल का इलाकाई जनता सराहना कर रही है।