अंबेडकरनगर। 16 अगस्त, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 637वें वार्षिक उर्स कं तीसरे व चौथे दिन ( मंगलवार/बुधवार ) को सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. शाह मोहिउद्दीन अशरफ अशरफीउल जिलानी ने पांच लाख अकीदतमंदों के बीच मखदूम साहब का सैकड़ो साल पुराना खिरका मुबारक पहनकर आस्ताने पर आकर खिरकापोशी की रस्म को अदा किया। वे हजरत मखदूम अशरफ को तोहफा व उपहार में मिली हुई टोपी पहन कर हाथ में छड़ी मुबारक लेकर आस्ताने पर आए हुए थे।
मंगलवार को खिरकापोशी के दौरान उन्होंने रस्मे गागर अदा किया और सै. मेराज अशरफ एडवोकेट ने सज्जादानशीन के तरफ से उर्स पर आए हुए मेलार्थी जायरीनों, मुल्क की तरक्की व खुशहाली और विश्व शांति के लिए दुआए मांगी। बुधवार को भी सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. शाह मोहिउद्दीन अशरफ ने खिरकापोशी की रस्म अदा की और उस फकीरी कौव्वाली को भी सुना जिसे सुन कर 28 मोहर्रम के दिन सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ ने इस दुनिया को अलविद कहा था। सज्जादानशीन के तरफ से पूर्व सज्जादानशीन के पुत्र सै. मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां ने दुआएं मांगी। 27 व 28 मोहर्रम को सज्जादानशीन व मुतवल्ली लहदखाने में पहुंच कर रस्म अदा किया। इसके पूर्व सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. शाह मोहिउद्दीन अशरफ बसखारी स्थित अपने आवास से दोपहर करीब ढाई बजे पालकी में सवार होकर 3 किमी की दूरी तय करते हुए दरगाह पहुंचे। अशरफपुल व प्राचीन मलंग गेट के पास अहले खानदान, ओलमा, मशायख, खुद्दाम, मुजाविरीन ने उनका इस्तकबाल किया। रात में आस्ताने पर आयोजित विशेष फकीरी कौव्वाली महफिले समा में सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. शाह मोहिउद्दीन ने शिरकत किया। उधर, एसडीएम टांडा सचिन यादव, सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र, बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह भारी पुलिस बल के साथ जायरीनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करते हुए नजर आए। मंगलवार को खिरकापोशी की रस्म अदायगी के दौरान इंतेजामिया कमेटी अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ, मेराजुद्दीन किछौछवी, सै. सलाहुद्दीन अशरफ ( दुबई ), उपाध्यक्ष जहांगीर अशरफ गुड्डू मियां, मेराज अशरफ एडवोकेट, मौलाना अनीस, सै. खलीक अशरफ, मोहम्मद अशरफ उर्फ मुन्ना मियां, मजहरद्दीन अशरफ, बदीउद्दीन अशरफ, मोलाना वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां, नईम अशरफ, कमेटी इंचार्ज सेराज अशरफ, सै. मिनहाज अशरफ, मेराज अहमद, फहद अशरफ, जामी अशरफ लखनऊ समेत खानवादए अशरफिया के तमाम लोग मौजूद रहे।