अंबेडकरनगर। 10 अक्तूबर, 2024
जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के कासिमपुर कर्बला दक्षिण नहर के पास किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति की पिटाई की खबर है। आरोप है कि आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने इस व्यक्ति की पिटाई करने के साथ ही मोबाइल व पर्स लेकर फरार हो गए।
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के रामजानकी नगर निवासी अंकित कनौजिया ने जलालपुर थाने पर तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को जीवत खुरमुल्लीपुर से गौसपुर अपने बहन के घर जा रहा था । इस बीच, कर्बला कासिमपुर दक्षिण नहर के पास अभिषेक व 6 अज्ञात लोगों ने रोक कर उसे मारा पीटा। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं। जाते वक्त पिटाई करने वाले लोग उसका पर्स और मोबाइल लेकर भाग गए। जलालपुर कोतवाल प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर इलाज के लिए भेजा गया। फिलहाल प्रथम दृष्टिया यह घटना संदिग्ध लग रहा हैं।