अंबेडकरनगर। 07 अप्रैल, 2021
विद्युत विभाग की सख्ती और लाइन काटने के बावजूद कई ऐसे उपभोक्ता हैं जो अपनी मनमानी और गलत हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कटी हुई लाइन को अपने स्तर से जुड़वा कर चोरी से बिजली का इस्तेमाल करने का सिलसिला भी लगातार जारी रखे हुए हैं। ऐसे ही आठ उपभोक्ताओं के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाना ( विद्युत चोरी ) में सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के अवर अभियंता ने भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया है। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में खलबली मच गई है।
इसके पूर्व भी कटी हुई लाइन को जुड़वा कर चोरी से इस्तेमाल करते हुए पाए जाने पर 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। मुकदमे में आरोपी बनाए जा रहे सभी विद्युत उपभोक्ता करीब एक लाख या उससे ऊपर के बकाएदार हैं। सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के जेेई गणेश प्रजापति ने बताया कि असौव्वापार मोहरई निवासी कमला प्रसाद चैधरी पुत्र रामलखन पर 1,34,202 रुपए, बीबीपुर निवासी इंद्रमल सिंह पुत्र रामकुमार पर 1,00242 रु, कटयागंजन निवासी अंबिका मौर्य पुत्र रामसुमेर पर 67,477 रु, बेलापरसा निवासी भंता देवी पत्नी स्व. मुरली पर 78,393 रु, कटयागंजन निवासी रामदुलार पुत्र राम अभिलाख पर 1,01137 रु, दौलतपुर महमूदपुर निवासी मग्घू पुत्र स्व. सरजूध्विश्वनाथ पर 1,20,070 रु, बेलापरसा निवासी रामबदल जायसवाल पुत्र गया शाहू पर 74,839 रु और दौलतपुर महमूदपुर निवासी राम आसरे पुत्र दुखीराम/हंसा देवी पर 1,11274 रुपए समेत कुल 8 उपभोक्ताओं के ऊपर 7 लाख 87 हजार 634 रुपए का बकाया है। जेई श्री प्रजापति ने बताया कि यह आठ उपभोक्ता अलग-अलग फीडर के हैं। बकाया होने के कारण इन सभी 8 उपभोक्ताओं के काट दिए गए थे। लेकिन इसके बावजूद यह सभी लोग अपने स्तर से कनेक्शन जुड़वा कर बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। जिसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी है। संबंधित जेई ने अपील की है कि विभाग द्वारा लाइन काट दिए जाने के बावजूद बकाए बिल का भुगतान किए बिना चोरी से बिजली का प्रयोग न करें।