अंबेडकरनगर। 16 जनवरी, 2024
जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के कौडाही निवासी मेराज अहमद (30) पुत्र जिलानी अन्सारी की ठंड लगने से मंगलवर देर शाम को मौत हो गई।
बताया जाता है कि मेराज अहमद अपनी पत्नी और दो नवजात जुड़वे बच्चे को देखने के लिए मंगलवार शाम को करीब 7 बजे टाण्डा के एक निजी अस्पताल जा रहा था, वह राष्ट्रीय राजमार्ग 233 बुढनापुर के पास पहुंचा ही था कि अचानक उसके नाक से जमा गाढा खून बहने लगा तभी मेराज किसी तरह अपनी बाइक खड़ी किया और वहीं पर धडाम से गिर पडा। ,एक राहगीर व्यक्ति ने उसे पहचान कर बसखारी के एक अस्पताल ले गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेराज अपने पिता के बड़े लड़के थे। मृतक मेराज पर घर की बहुत बडी जिम्मेदारी थी। मेराज कौडाही बाजार में सब्जी का बेचने का काम करता था। उसके सरल और मधुर व्यवहार के चलते गांव के लोग गमगीन होकर उसके घर पर पहुंच गये और उधर, मेराज के मां-बाप और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है ।