अंबेडकरनगर। 04 अक्तूबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
बसखारी थाना क्षेत्र में एक अंतर्जनपदीय गिरोह का 29 बेरोजगार युवक ठगी का शिकार हुए हैं। इन सभी बेरोजगारों से ओमान देश में नौकरी के लिए भेजे जाने के नाम पर एक मोटी रकम वसूली गई है। बदले में इस अंतर्जनपदीय ठगों के गिरोह ने सभी बेरोजगारों को फर्जी वीजा व अन्य कागजात सौंप दिया। इस प्रकरण में बसखारी पुलिस ने गोरखपुर के दो व देवरिया जिले के एक आरोपी समेत ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूट रचना से संपत्ति अर्जित करने व कूटरचित दस्तावेजों को छल करने के लिए इस्तेमाल करने समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है।
बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम मसड़ा मोहनपुर निवासी वली अहमद पुत्र शेख मोहम्मद व अन्य के तरफ पुलिस को दी गई तहरीर में अवगत कराया गया है कि बबलू निवासी थाना आलापुर, जमशेद अहमद निवासी थाना हंसवर, आबिद अली निवासी मुबारकपुर रसूलपुर कोतवाली टांडा, इरशाद निवासी थाना कोतवाली जौनपुर, मोहम्मद दानिश निवासी थाना पवई जिला आजमगढ़ समेत करीब 29 बेरोजगार युवकों ने विदेश भेजने वाले एजेंट क्रमशः अजीज पुत्र मोहम्मद दीन मोतीराम गहिरा थाना भैंसहा, गोरखपुर, चंदन कुमार पुत्र जोगेश्वर शाह मेडिकल कॉलेज रोड, बसारथपुर -आनंद विहार, गोरखपुर और खुर्शीद पुत्र गौहर अली निवासी लंगडी चौराहा गौरी बाजार, देवरिया के तरफ से बताए गए अलग-अलग बैंक अकाउंट में 65000 के हिसाब से भुगतान किया गया था।
खास बात यह है कि ओमान देश में भेजने के लिए वीजा समेत अन्य कागजात/दस्तावेजों को उपलब्ध कराने के लिए बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम डोड़ों में रामविलास पुत्र जियालाल कनौजिया के घर पर कार्यालय भी खोला गया था। इस अंतर्जनपदीय गिरोह ने ओमान देश भेजने के लिए इन सभी 29 बेरोजगारों से एक मोटी रकम लेकर बदले में फर्जी वीजा और कागजात थमा दिया। यह सभी बेरोजगार फर्जी वीजा और कागजात लेकर 24 सितंबर दोपहर 3 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच गए। वहां, इन सभी बेरोजगारों को यह पता चला कि वे लोग नौकरी के लिए ओमान देश में नहीं जा सकते क्योंकि उनके पास वैध वीजा नहीं है। एयरपोर्ट पर कोई भी एजेंट नहीं पहुंचा था। जब इन सभी बेरोजगारों ने उपरोक्त एजेंटों के पास फोन किया तो इन लोगों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। उधर, किछौछा पुलिस चौकी इंचार्ज कृपा शंकर यादव ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। ठगों के इस गिरोह में किन-किन जिलों के लोग शामिल हैं, जांच पड़ताल की जा रही है।