अंबेडकरनगर। 14 अगस्त, 2024
सीएचसी बसखारी में तैनात एक चिकित्साधिकारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक पत्नी डेंटल सर्जन थीं और प्राइवेट पैक्टिस करती थीं। अस्पताल परिसर में स्थित आवास में ही बीती रात उन्हें फंदे से लटकता हुआ पाया गया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में डा. प्रशांत सिंह की मेडिकल ऑफिसर पद पर तैनाती है। उनकी पत्नी डा. स्वाति सिंह के पास एमडीएस की डिग्री थी और डेंटल सर्जन ( 27 वर्ष ) थीं और प्राइवेट पैक्टिस किया करती थीं तथा अस्पताल परिसर में बने आवास पर अपने पति डा. प्रशांत सिंह के साथ रहती थीं। बीती रात अपने कमरे में डा. स्वाति दुपट्टे के फंदे से लटकती हुई मिलीं। बताया यह भी जाता है कि पति डा. प्रशांत सिंह ने ही फंदे से अपनी पत्नी को उतारा और उन्हें जिला अस्पताल ले गए। हालत ज्यादा बिगड़ने पर वहीं मौत हो गई। पति के रहते हुए पत्नी कैसे फंदे पर लटक गईं, फिलहाल इस सवाल का हाजिर जवाब किसी के पास नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह मय फोर्स के साथ पहुंचे। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा किया और आवश्यक जानकारी हासिल की।
डा. स्वाति की मौत कैसे हुई, यह अभी रहस्य बना हुआ है। बताया जाता है कि डा. स्वाति जिसे कमरे में फंदे से लटकती हुईं मिली थी, उसे जांच के लिए सील करवा दिया गया है। बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान कर चल रही है। यदि मृतक पत्नी के घरवालों के तरफ से कोई तहरीर दी जाएगी। तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस अप्रत्याशित घटना के बाद बुधवार को सीएचसी बसखारी में सुबह से लेकर दिन भर ओपीडी सेवा बंद रही। आपेडी बंद रहने से मरीज से लेकर तीमारदार परेशान दिखे। केवल इमरजेंसी सेवा और प्रसव कार्य ही जारी था।
खास बात यह है कि मृतक डेंटल सर्जन डा. स्वाति सिंह की बहन वैष्णवी ने डा. प्रशांत सिंह के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाया है। वैष्णवी का कहना है कि उनकी बहन डा. स्वाति सिंह के साथ मारपीट की गई है। उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। दांत भी टूट गया है। डा. प्रशांत सिंह और उनका परिवार आनन-फानन में जल्दी से लाश का अंतिम संस्कार करना चाहते थे।
Post Views: 431
Broken formatting It looks so beautiful, your presentation. James was awesome, he brought the vehicle to me, it was great for the pikes peak hill climb we went to. I've
just taken
over a project that
was made in Avid, and I'm trying to migrate it to. Tia Landry and Tamera Campbell are twins separated at birth who learn of each other's existence and come together as teenagers. Tell your doctor or nurse if you keep vomiting or feeling nauseated. Animesuggest submitted 21 days ago by Tenp Title says it all, would prefer a romance anime where couple start earlier in the series and do couple things like kiss and hold hands. Schedule is given one week in advance making it almost impossible to plan your life outside of the theatre unless you book days off in advance. Kepler based members of the series add the following standard features to the GeForce family. However, that summer something cracked inside Ryo's head. Add the RePop reverse camber, which combines rocker at the nose and tail for increased float with a poppy and responsive camber under the feet and you have a board that is powerful and responsive whilst being playful enough to hit anything
on the mountain. Published: September 28, Length: min Rating: 5 of 5 Author: admo abruzzo. The apartment is comfortable, conveniently located, and has a great coffee and tea setup with a temperature-precise water heater,
french press, and coffee grinder. Black rat droppings are long and thin, and are smaller than brown rat droppings. Manchas, a black panther or jaguar, as
they call him in the film who serves as Mr. In only, the
Nashville Gibson factory numbered all instruments with
a 94xxxxxx style number. Transylvanian vigesimal accounts, customs bills, and other archived documents provide evidence that these carpets were exported to Europe in large quantities. Next, I create a function that calculates the residual sum of square of my data against a linear model with two parameter. The
following paragraphs explain the information that you can define using the Define Role and Worker Details page.