अंबेडकरनगर। 30 सितंबर, 2024
जलालपुर नगर स्थित रेडियंट चिल्ड्रेन एकेडमी की कक्षा 11की छात्रा रश्मी रोशन ने सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयनित होकर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है। तहसील क्षेत्र के रामपुर दूबे निवासी राजेंद्र प्रसाद की पुत्री रश्मी रोशन ने वाराणसी के संत अचुलनंद कान्वेंट स्कूल में आयोजित सीबीएसई पूर्वी ज़ोन एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता में अंडर-19 लांग जंप में गोल्ड मेडल, ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
सीबीएसई पूर्वी ज़ोन की एथलेटिक्स मीट चैंपियनशिप में शानदार करने से इलाके में तथा पूरे जिले में खुशी का माहौल है। एथलेटिक्स कोच सुनील दूबे के मार्ग दर्शन में विद्यालय की छात्रा रश्मी रोशन ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। रश्मी रोशन की माता शीला देवी वर्तमान समय में रामपुरदूबे की ग्रामप्रधान व पिता राजेंद्र प्रसाद उच्च प्राथमिक विद्यालय महेश पुर में प्रधानाध्यापक हैं। छात्रा रश्मी रोशन के सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चयनित होने पर रेडियंट चिल्ड्रेन एकेडमी के निदेशक गौरव यादव, प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला अमित शुक्ला, मेंहदी अख्तर डॉ राम शकल,राम धनी, शिवशंकर, गंगा राम समेत अन्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।