अंबेडकरनगर। 01 नवंबर, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
जिले के बसखारी कस्बे में प्रतिष्ठित अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान एसबी नेशनल इंटर कालेज के खिलाफ सोशल मीडिया में तथ्यहीन, भ्रामक और आधारहीन सामग्री पोस्ट करने पर कालेज प्रबंधन ने कड़ा ऐतराज जताया है। कालेज प्रबंधन ने सोशल मीडिया में गलत पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सक्षम न्यायालय में वाद दाखिल कर विधिक कार्रवाई की बात कही है।
बुधवार को एसबी नेशनल इंटर कालेज में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रबंधक सै. फैजान अहमद चांद ने जानकारी दी कि कालेज को बदनाम करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर जानबुझकर यह सामग्री पोस्ट की गई है कि हाईकोर्ट के निर्देश के क्रम में शासन ने प्रबंध समिति ( एसबी नेशनल इंटर कालेज ) का प्रत्यावेदन निरस्त करते हुए निस्तारित कर दिया। इसके बावजूद कालेज में 8 सहायक अध्यापक, एक लिपिक व एक चपरासी नौकरी कर रहे हैं। प्रबंधक सै. फैजान अहमद चांद कहना है कि वास्तविकता यह है कि कालेज प्रबंधन ने पुनः रिट याचिका एमएस, सं-2991 उच्च न्यायालय में दाखिल किया। जिसके क्रम में शासन के आदेश दिनांक 28 मार्च, 2011 को निरस्त करते हुए पुनः छह माह के भीतर विभागीय शासनादेशों के आलोक में 8 सहायक अध्यापक, एक लिपिक व एक चपरासी के पद सृजन हेतु निर्णय लेने का आदेश दिया था। जिसके अनुपालन में उपरोक्त पदों का सृजन किया गया और तत्पश्चात् नियमानुसार नियुक्तिं की गईं। प्रबंधक ने बल देकर कहा कि सोशल मीडिया पर इस पूरे प्रकरण की सही जानकारी न देकर आधी-अधूरी मनगढ़त पोस्ट डालने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शीघ्र ही लीगल नोटिस भेजी जाएगी।