अंबेडकरनगर। 12 दिसंबर, 2024
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
रेडियंट चिल्ड्रेन एकेडमी के छात्र अली हुसैन को राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक मिलने से इलाके में खुशी का माहौल है। अली हुसैन ने कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक वर्ग अंडर-66 केजी में न सिर्फ गोल्ड मेडल हासिल किया है। बल्कि इस पदक के साथ ही नेशनल जूडो प्रतियोगिता में अपना स्थान भी बनाया है।
जिले के जलालपुर तहसील क्षेत्र के सुल्तानगढ़ निवासी अजादार हुसैन के पुत्र अली हुसैन के नेशनल जूडो प्रतियोगिता में चयनित होने पर रेडियंट चिल्ड्रेन एकेडमी के निदेशक गौरव यादव, प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला, ख्वाजा शिफाअत हुसैन, इकबाल हैदर उर्फ सब्बन,मौलाना नूरुल हसन, मोहम्मद फैसल, मेंहदी अख्तर,नईम अख्तर, सय्यद मसूद अख्तर, इब्ने अली जाफरी,कोच अमित शुक्ला,टीएमटी के अहसन रज़ा मीसम, मीसम जैदी, सज्जाद हुसैन समेत अन्य लोगों ने स्वर्ण पदक विजेता अली हुसैन को मुबारक दी है।