अंबेडकरनगर। 17 सितंबर, 2024
बारह रबीउल अव्वल के मौके पर सोमवार को बसीर फाउंडेशन बसखारी के सौजन्य से व मरकजी अशरफिया सीरत कमेटी के तत्वाधान में बसखारी में आजमगढ़ रोड पर समारोहपूर्वक गरीब, विधवा व तलाकशुदा समेत 25 महिलाओं में निःशुल्क सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
सै. फैजान अहमद चांद के संयोजकत्व में हुए कार्यक्रम का संचालन सै. खलीक अशरफ ने किया। मुख्य अतिथि विधायक टांडा राममूर्ति वर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पैगम्बर साहब के बताए हुए रास्ते पर हम सभी को चलना चाहिए। विश्व शांति के लिए उनके दिए गए संदेश को हमें जमीनी हकीकत में उतारना होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक राममूर्ति वर्मा, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, अजय पांडेय, आले मुस्तफा छोटे बाबू, समाजसेवी शरद यादव, डा. शोएब अखतर, दिनेश गिरी, प्रधान संघ अध्यक्ष बसखारी विजय मणि यादव, डा. एचयू खान समेत आए हुए अन्य अतिथियों में बारी-बारी से 25 महिलाओं में सिलाई मशीन का वितरण किया। सिलाई मशीन पाते ही रूबी खातून, आलिया बानो, फहमीदा खातून, अनीता गौतम, आरती गौतम, विद्या देवी समेत अन्य महिलाओं की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। कार्यक्रम में सै. मसूदुर रहमान, सुनील वर्मा, जकी अनवर, मेराज अहमद, जोहेब खान, अहमद हुसैन जंगबहादुर, रिंकू यादव, जहांगीर अशरफ, आफताब अशरफ, अकील अशरफ, फहद अशरफ, जावेद राइन, शायर कुमैल अशरफ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।