अंबेडकरनगर। 07 सितंबर, 2024
बसखारी कस्बे में बारह रबीउल अव्वल के निकलने वाले जुलूस के मद्देनजर बीती रात पूर्व सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के आवास पर सै. मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां की सदारात ( अध्यक्षता ) में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में अशरफिया सीरत कमेटी समेत क्षेत्र के कई अन्जुमनों के पदाधिकारियों से लेकर आम लोगों ने सहभागिता की।
बैठक में परंपरागत तरीके से पिछले वर्षों की तरह इस साल भी पूरे शानो शौकत से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने के लिए निर्णय लिया गया। इस मौके पर यह तय किया गया कि बसखारी में जुलूस के दौरान पूरी तरह से ऊंची आवाज वाली डीजे पर पाबंदी रहेगी। कम ध्वनि वाले लाउड स्पीकर पर नातिया कलाम पेश किया जाएगा। आतिशबाजी/पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। जुलूस-ए-मोहम्मदी के दिन सै. फैजान अहमद चांद व सै. खलीक अशरफ के तरफ से हिन्दू-मुस्लिम समेत उभय संप्रदाय के 21 विधवा व तलाकशुदा महिलाओं में मुफ्त में सिलाई मशीन बांटने का निर्णय लिया गया।
हाफिज मो. सलीम ने अपने संबोधन से बारह रबीउल अव्वल पर होने वाले विविध कार्यक्रमों को यादगार बनाने के लिए युवाओं से विशेष अपील की। अंत सै. खलीक अशरफ ने सलातो सलाम पेश किया और उसके बाद फखरुल मशायख के जानशीन सै. मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां ने जुलूस की कामयाबी के लिए खास दुआएं मांगी। बैठक में सै. कितमीर अशरफ, फहद अशरफ, अब्दुल मन्नान, प्रबंधक जोहेब खान, ताजियादार बसखारी एनाम हुसैन, मेराज अहमद, अब्दुर्रहमान राही, चांद खां, मो. खालिद, मो. वलीउल्लाह, जावेद सिद्दीकी अन्ना समेत अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।