अंबेडकरनगर। 22 अक्तूबर, 2024
33/11 दरगाह एवं खसरोपुर उपकेंद्र से जुड़े तीन फीडरों क्रमशः दरगाह फीडर, सरदार नगर फीडर और मसड़ा फीडर से मंगलवार को तीन घंटे बिजली गुल रहेगी। पुराने विद्युत खंभों को हटा कर नए खंभों के लगाने का कार्य पूरा होते ही पुनः बिजली आपूर्ति शुरू होगी।
इस दौरान सूफी संत हजरत हजरत मखदूम अशरफ की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में भी बिजली गुल रहेगी। मसड़ा फीडर से जुड़े करीब 22 गांवों में भी बिजली नहीं रहेगी। इसके अलावा सरदारनगर फीडर जिससे किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र के एक बड़े हिस्से में विद्युत आपूर्ति होती है। वहां भी बिजली नहीं रहेगी। सब स्टेशन के अवर अभियंता मुन्ना यादव ने बताया कि बसखारी-अकबरपुर हाई-वे रोड पर निर्माण का कार्य जारी है। जिसकी वजह से पुराने विद्युत पोल को हटा कर नए खंभों का शिफ्टिंग कार्य चल रहा है। मंगलवार पूर्वाहन् 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक यानी तीन घंटे के दौरान नए विद्युत पोल लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। दोपहर दो बजे के बाद सब स्टेशन दरगाह एवं खसरोपुर से पुनः बिजली की आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।