अंबेडकरनगर। 01 मई, 2023
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वॉयस प्रेसीडेंट व किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ को श्रद्धांजलि ( खेराजे अकीदत ) अर्पित करने के उद्देश्य से बुधवार शाम को फातिहा और जलसे का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम बसखारी स्थित शिक्षण संस्था सैय्यदा शमसुन्निशा बीबी मदरसतुल बनात के ग्राउंड में होगा।
खास बात यह है कि चार/पांच मई को किछौछा दरगाह में प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ का दो दिवसीय सालाना गुस्ल मुबारक के मेले का आयोजन होगा। गुस्ल मुबारक के मद्देनजर सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के चालीसवें पर भारी संख्या में मुरीदीन, जायरीनों से लेकर इलकाई जनता सहभागिता करेगी। इस मौके पर लंगरे आम भी होगा। दिवंगत सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के पुत्र सै. मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां ने बताया कि बुधवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बाबत सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
