अंबेडकरनगर। 20 दिसंबर, 2023
नए पुलिस कप्तान के निर्देश पर बसखारी थाना पुलिस ने क्षेत्र में गुपचुप तरीके से प्रतिबंधित मांस की बिक्री को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर धरपकड़ अभियान चलाया है। धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने आठ लोगों को उठाया है और शांति भंग की धारा में चालान किया है।
बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि धरपकड़ अभियान के तहत चुन्नू उर्फ मो. अजीम, नबीउल्लाह पुत्र कलामतुल्लाह, समीउल्लाह उर्फ नाटे पुत्र गरीबुल्लाह, हयात मोहम्मद पुत्र सलामतुल्लाह, मो. आजम पुत्र जियाउद्दीन, एजाज पुत्र नसरुल्लाह सभी निवासीगण किछौछा नगर पंचायत, वली मोहम्मद व नबी आलम पुत्रगण मो. हाफिज निवासीगण ग्राम डोड़ो समेत आठ लोगों को धर दबोचा गया है। इन सभी लोगों के खिलाफ शांति भंग की धारा में चालान किया गया है और शाम को सक्षम न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस के तरफ से आठ लोगों को उठाने पर इलाके में हड़कंप मचा रहा। उधर, स्थानीय लोगों का मानना है कि पकड़े गए आठ लोगों में से अधिकांश लोग ने पिछले कई वर्षों से प्रतिबंधित मांस के कारोबार से नाता तोड़ चुके हैं।