लखनऊ/अंबेडकरनगर। 21 दिसंबर, 2023
लखनऊ नगर निगम द्वारा गोमतीनगनर में समतामूलक चौराहे के पास अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ड्राई फ्रूट बेचने वाले कश्मीर के सात व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। गोमतीनगर पुलिस ने सात ड्राई फ्रूट विक्रेताओं के खिलाफ शांति भंग की धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आखिरकार एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ( एपीसीआर ) के उपाध्यक्ष सै. महफूजुर्रहमान का प्रयास रंग लाया और सभी कश्मीरी ड्राई फ्रूट विक्रेताओं की रिहाई हो पायी।
फैजान अहमद पुत्र फयाज अहमद ,निवासी शेखपुरा, कुलगाम जम्मू कश्मीर, यावर अहमद नयुक पुत्र मोहम्मद अब्दुल्लाह नायुक निवासी रबर शोपियन जम्मू कश्मीर, वसीम अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी चिमर कुलगाम जम्मू कश्मीर, आशिक हुसैन पुत्र मोहम्मद रमजान निवासी कुलगाम चीनर जम्मू कश्मीर, रउफ नजीर पुत्र नजीर अहमद पता बोमुराबाद कुलगाम जम्मू कश्मीर, आमिर अहमद पुत्र अब्दुल सलाम पता चीमर नूराबाद ,कुलगाम जम्मू कश्मीर, इदरीस अहमद नायक पुत्र बशीर अहमद नायक पता चिनर रोड कुलगाम जम्मू कश्मीर समेत सात ड्राई फ्रूट विक्रेता कुछ वर्षों से वहां अपनी दुकान लगा रहे थे। लखनऊ नगर निगम के तरफ से चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान में गोमतीनगर पुलिस ने इन सभी को उठा लिया था। खास बात यह है कि अंबेडकरनगर जिले के कस्बा बसखारी निवासी सै. महफूजुर्रहमान उर्फ फैजी मियां जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लखनऊ खंड पीठ के अधिवक्ता भी हैं तथा एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ( एपीसीआर ) के वॉयस प्रेसीडेंट हैं। गिरफ्तार किए गए सभी कश्मीरी ड्राई फ्रूट विक्रेताओं की रिहाई के लिए उन्होंने कड़ी मशक्कत की। उनके प्रयास से ही सभी ड्राई फ्रूट विक्रेता रिहा हो पाए। फैजी मियां बसखारी निवासी सोहेब अशरफ उर्फ एंजिल तथा सै. फैजान अहमद चांद के छोटे भाई हैं। इस गुड वर्क के लिए फैजी मियां की काफी सराहना हो रही है।