अंबेडकरनगर। 26 जुलाई, 2024
बसखारी थाना क्षेत्र के शुक्लबाजार में एक प्राइवेट क्लीनिक में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। आरोप है कि चिकित्सक की ओर से इलाज के दौरान लापरवाही बरतने पर युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी डाक्टर के खिलाफ इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जाता है कि भीम निषाद ( 28 वर्ष ) पुत्र रामवृज निषाद निवासी ग्राम महमदपुर थाना कटका पोस्ट पिण्डोरिया तबियत खराब होने पर आरसी मेडिकल सेंटर शुक्ल बाजार में भर्ती हुआ था। एडमिट होने के दौरान मृत्यु से पहले युवक भीम निषाद ने अपने घर के लोगों को बताया था कि उसका प्लेट लेट्स कम हो गया है। इस कारण संबंधित अस्पताल में डा. रविन्द्र यादव की देखरेख में उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान पुत्र भीम निषाद की मृत्यु हो गई। लेकिन संबंधित डाक्टर के तरफ से परिवार को कोई सूचना नहीं दी गई। इस संबंध में बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी चिकित्सक के खिलाफ संज्ञेय धारा में केस दर्ज किया गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।