अंबेडकरनगर। 19 अप्रैल, 2021
अभिषेक शर्मा राहुल
जिले के थाना मालीपुर क्षेत्र में पांच लोगों के मौत की खबर है। मालीपुर थाना क्षेत्र के कान्दीपुर गांव में 5 लोगों के मौत से कोहराम मच गया है तथा गांव में डर व दहशत का माहौल है । पहले चार लोग मृत हालत में पाए गए और उसके पूर्व एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी। कांदीपुर के चार लोगों की मौत कैसे हुई, अभी यह रहस्य बना हुआ है।
बताया जाता है कि सोमवार सुबह कांदीपुर गांव से तीन महिला ,एक पुरुष समेत चार लोगों की लाशें लेकर ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए महादेवा घाट के लिए निकले। जिसको देखकर गांव के लोग सिहर उठे और हिल गए । एक साथ चार लोगों की मौत को लेकर सनसनी फैल गई है। सोमवार को इन्द्रावती पत्नी रामदौर, कवला पत्नी श्यामलाल, विजयपाल यादव पुत्र बरखू, समेत चार लोगों का शव अंतिम संस्कार के लिए गांव के लोग महादेवा घाट के लिए निकले। पंचायत चुनाव के नाते भी ग्राम प्रधान से लेकर बीडीसी तक के दावेदार और उनके समर्थकों की भीड़ अंतिम संस्कार में देखी गई। खास बात यह है कि 24 घंटे पहले इसी गांव के योगेद्र पांडेय पुत्र राजकिशोर पांडेय की मौत मुंबई में कोरोना से हुई थी। इस अप्रत्याशित घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम जलालपुर अभय कुमार पांडेय ने सीएचसी नगपुर के प्रभारी अधीक्षक को जांच करने का निर्देश दिया है।