अंबेडकरनगर। 29 मार्च, 2022
जिले के बसखारी बाजार में आपसी रंजिश में हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करना एक पक्ष के लोगों को काफी महंगा पड़ा है। झगड़े के दौरान मामले को शांत कराने गए दुकानदार, ग्राहक समेत एक पक्ष के कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पीड़ित पक्ष की की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने सात नामजद लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट करने, क्षतिग्रस्त करने समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने भी प्रथम पक्ष के सात लोगों के खिलाफ नामजद व दो-तीन अज्ञात समेत 10 लोगों के खिलाफ भी कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
बताया जाता है कि बसखारी बाजार में दोपहर ढाई बजे के करीब आपसी रंजिश में रामू पाल से हरैया-सतनापुर के कुछ लोगों के बीच झगड़ा चल रहा था। तभी स्थानीय दुकानदार रमेश कुमार गुप्ता ने मामले को शांत करा दिया। इसके उपरांत शाम करीब 05.30 बजे करन सिंह, युवराज, अभय, गौरव, सौरभ, रजनीश उर्फ शिवम, अमन सिंह समेत अन्य लोग आ धमके। आरोप है कि लोहे की राड से हमला करने पर ग्राहक बाबूलाल का सिर फट गया और बीच-बचाव करने वाले दुकानदार रमेश कुमार गुप्ता समेत अन्य लोगों को काफी मारा-पीटा गया। जख्मी लोगों का सीएचसी बसखारी में मेडिकल भी कराया गया है। पीड़ित दुकानदार रमेश कुमार गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्त सात लोगों के खिलाफ बलवा समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी पीड़ित दुकान रमेश कुमार गुप्ता समेत सात नामजद व दो-तीन अज्ञात समेत 10 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कराया है। प्रभारी थानाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने बताया कि उभय पक्ष के लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।