अंबेडकरनगर। 24 मार्च, 2022
सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री व टांडा के नव निर्वाचित विधायक राममूर्ति वर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत के लिए हर एक का सहयोग मेरे साथ रहा है। बिना जनता के सहयोग के विधानसभा का चुनाव जीता नहीं जा सकता है। दरअसल यह जीत मेरी व्यक्तिगत जीत नहीं बल्कि इलाकाई जनता, आम मतदाताओं, सपा कार्यकर्ताओं से लेकर सभी की है।
उन्होंने बल देकर कहा कि जिस उम्मीद से मुझे अंबेडकरनगर जिले के टांडा सीट से विधायक बनाया गया है उस उम्मीद पर खरा उतरेंगे। इलकाई जनता से लेकर सपा कार्यकर्ताओं की हितों की रक्षा करने के लिए वह वचनबद्ध हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद टांडा के नव निर्वाचित एमएलए राममूर्ति वर्मा गुरुवार को राजा के मैदान में सपा कार्यालय में एक आभार सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव ने विधानसभा के प्रत्येक बूथ से कितना मत किस दल को हासिल हुआ, पूरा आंकड़ा विस्तार से बताया। राजा साहब की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन मुशीर आलम ने किया। आभार सभा में पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, पूर्व एमएलसी अतहर खां, सपा जिला महासचिव फिरोज अहमद सिद्दीकी, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष फैजान खां, पूर्व जिपं सदस्य राजमन भारती, सै. कसीम अशरफ, अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव सै. सोहेब अशरफ उर्फ एंजिल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।