अंबेडकरनगर। 22 फरवरी, 2022
जिले के सीएचसी बसखारी से संबंध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरा पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान कुपोषण के शिकार छोटे बच्चों में दूध और घी का वितरण किया गया। छोटे बच्चों का वजन भी किया गया। साथ ही करीब एक सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें औषधियों का वितरण भी किया गया।
आरबीएस के टीम लीडर चिकित्साधिकारी डा. मोहम्मद जियाउद्दीन ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के दौरान कुपोषण के शिकार छोटे बच्चों का प्रमुखता से देखा गया। उन्होंने बताया कि 63 कुपोषित बच्चों में घी और दूध का वितरण किया गया। 82 छोटे बच्चों का वजन किया गया। 93 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया और उनमें औषधियों का भी वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेले में चिकित्साधिकारी डा. आमिर अब्बास, चिकित्साधिकारी डा. चैहान, सुपरवाइजर उमा सिंह, एईओ भूपेष वर्मा, अजय पांडेय, आईएसडब्ल्यू वंदना यादव समेत स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम ने सहभागिता की।