अंबेडकरनगर। 18 अक्तूबर, 2023
भाजपा नेता के लड़के के साथ मारपीट करने व कथित रूप से दो हजार रुपए छीनने के मामले में एक लेखपाल के विरुद्ध जलालपुर थाना पुलिस ने मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के भड़भड़पुर जमौली निवासी भाजपा नेता चंद्रिका प्रसाद ने पुलिस को तहरीर दी कि मंगलवार को उनका लड़का अमन ब्लाक जलालपुर के निकट संदीप सोनी की किराने की दुकान पर पैसा लेने गया था । दुकान पर पहले से मौजूद आलापुर तहसील में तैनात लेखपाल सचिन निवासी कांदीपुर ने कुर्सी हटाने के विवाद को लेकर उनके लड़के की पिटाई कर दी तथा दो हजार रुपया नगद भी छीन लिया और उसकी मोबाइल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर काफी भीड़ एकट्ठा हो गयी और लोगों ने बीच बचाव करके किसी तरह मामला शांत कराया।किया। आखिरकार जलालपुर पुलिस ने लेखपाल सचिन के खिलाफ मारपीट व लूट का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल जय प्रकाश सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के उपरांत आवश्यक जांच कार्य भी शुरू कर दिया गया है।