अंबेडकरनगर। 15 अक्तूबर, 2023
जिलाधिकारी ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंच कर आयुष्मान मेले का निरीक्षण किया और साफ-सफाई समेत मूलभूत सुविधाओं की जमीनी हकीकत को बारीकी से परखा। मेले में कम लोगों के पंजीकरण और कम मरीजों की संख्या पर डीएम ने नाराजगी जताई और माकूल सफाई व्यवस्था न पाए जाने पर सीएचसी अधीक्षक को फटकार भी लगायी।
प्रत्येक रविवार को सीएचसी में आयुष्मान मेले का आयोजन होता है। इस मेले में मरीजों को देखने और पंजीकरण का औसतन 300 की संख्या का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह बसखारी सीएचसी पर दोपहर करीब एक बजे पहुंचे। उस समय तक मरीज और आयुष्मान पंजीकरण की संख्या सिर्फ 90 थी। मरीजों की कम संख्या पाए जाने पर डीएम सीएचसी अधीक्षक डा. केसी यादव के खिलाफ नाराज दिखे। अस्तपाल परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई न पाए जाने पर डीएम ने सीएचसी अधीक्षक की क्लास ली और डीएम ने तत्काल किछौछा नगर पंचायत कार्यालय को फोन कर साफ-सफाई के निर्देश दिए। डीएम के फोन के बाद दोपहर 3 बजे तक किछौछा नगर पंचायत के कर्मियों ने साफ-सफाई कर चूना वगैरह का छिड़काव किया। उधर, डीएम के आगमन के दौरान सीएचसी कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।