मुख्यमंत्री से शिकायत : चकमार्ग का वजूद खत्म, कई गाटों की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप
अंबेडकरनगर। 07 दिसंबर, 2021
बसखारी ब्लाक के ग्राम बेलापरसा में राजस्व अभिलेखों में अंकित चकमार्ग संख्या 1097 को जोत कर एक व्यक्ति ने अपने कब्जे में ले लिया है। इतना ही नहीं इस चकमार्ग के बगल गाटा संख्या 1101 की भूमि पर भी उस व्यक्ति के तरफ से अतिक्रमण कर लिया गया है।
आरोप है कि उक्त चक मार्ग को जोत लेने से उसकी नवइयत बइल गई है। बगल की कई गाटों की भूमि की भी वास्तविक स्थिति बदल गई है। इस संबंध में बेलापरसा निवासी निगम चन्द ने उपजिलाधिकारी टांडा, जिलाधिकारी, मंडलायुक्त अयोध्या व मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों के समक्ष शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा है। भेजे गए पत्र में चकमार्ग का सीमाकंन/पैमाइश कराने व अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की मांग की गई है।
नोट- काल्पनिक चित्र