अंबेडकरनगर। 13 मार्च, 2025
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में भिदूण रोड बाईपास पर खानकाह में 15 मार्च को महबूबुल मशायख पीर हजरत सैयद इनाम अशरफ अशरफीउल जिलानी का पहला सालाना उर्स मनाया जाएगा। उर्स के मौके पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।
जानशीन महबूबुल मशायख व सदर सैयदा शकीला चैरिटेबल ट्रस्ट व मुतवल्ली मस्जिदे ताहिरा सै. नूरुद्दीन अशरफ उर्फ अद्दू मियां ने बताया कि 15 मार्च यानी 14 रमजान को बाद नमाज फजर कुरआनखानी होगी और दोपहर 1 बजे परचम कुशाही होगी। जोहर के नमाज के बाद इफ्तेताह मस्जिदे सैयदा शकीला ( मस्तूरात के लिए ) का कार्यक्रम आयोजित होगा। बाद नमाज असर विशेष फकीरी कव्वाली महफिले समा और मगरिब के वक्त रोजा इफ्तार पार्टी का भी आयोजन होगा। रात में ईशा की नमाज के बाद लंगरे आम का आयोजन होगा और इसके बाद ऑल इंडिया नातिया मुशायरा भी होगा। जानशीन महबूबुल मशायख सै. नूरुद्दीन अशरफ उर्फ अद्दू मियां ने बताया कि पीर हजरत सैयद इनाम अशरफ के पहले उर्स पर कई मौलाना, ओलमा विशेष जलसे को खिताब करेंगे। नातखां और शायर नातिया कलाम पेश करेंगे और आखिर में विशेष दुआएं की जाएंगी।
