अंबेडकरनगर। 01 फरवरी, 2022
किछौछा नगर पंचायत की चेयरमैन शबाना खातून और उनके पति सै. गौस अशरफ कल अर्थात् बुधवार को दोपहर करीब एक बजे बीएसपी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम के समक्ष बहुजन समाज पार्टी की औपचारिक तौर पर सदस्यता ग्रहण करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने की औपचारिकता पूरी होते ही संभवतः कल शाम या एक-दो दिनों के अंदर टांडा से बसपा विधायक प्रत्याशी के रूप में गौस अशरफ का टिकट फाइनल होने की घोषणा भी कर दी जाएगी।
अंबेडकरनगर बसपा के जिला कार्यकारिणी में शामिल एक कद्दावर बीएसपी नेता ने इसकी पुष्टि की है। टांडा विधानसभा सीट से गौस अशरफ सपा से विधायक प्रत्याशी के प्रबल दावेदारों में से एक थे। टिकट कटने से गौस अशरफ बेहद आहत व नाराज भी चल रहे थे। उनका कहना था कि मुस्लिम बहुल होने के नाते टांडा से किसी भी मुस्लिम दावेदार को सपा से प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए था। मगर एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐसा नहीं किया। उधर, गौस अशरफ व उनकी चेयरमैन पत्नी के बसपा में शामिल होने के फैसले सै. आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू, शादाब हैदर किछौछवी, लतीफ अंसारी, आरफ अशरफ, रत्नेश चतुर्वेदी, नफीस खां किछौछवी समेत अन्य लोगों ने खुशी का इजहार किया है और कहा कि यह गौस अशरफ का बिल्कुल सही समय पर लिया गया फैसला एकदम सही है। बसपा जिला सचिव पवन कुमार मौर्य ने कहा कि गौस अशरफ और उनकी चेयरमैन पत्नी शबाना खातून के बहुजन समाज पार्टी में आने के फैसले का हम तहे दिल से सम्मान करते हैं। टांडा विस सीट से गौस अशरफ का बसपा से टिकट फाइनल होने पर पार्टी बहुत ही मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से जी जान लगा देंगे। खास बात यह है कि यदि टांडा से गौस अशरफ को बसपा विधायक प्रत्याशी बनाया जाता है तो इस सीट पर लड़ाई काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। कई प्रत्याशियों का गणित भी बिगड़ सकता है। अब इस करवट बैठेगा ऊंट, इसके लिए थोड़ा और इंतेजार करने की जरूरत है।