अंबेडकरनगर। 07 अगस्त, 2023
बसखारी कस्बे में आजमगढ़ रोड पर मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत के मामले में बसखारी पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने, गैर इरादतन हत्या समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है।
बताया जाता है कि रविवार शाम को करीब 4ः30 बजे किशन निषाद पुत्र राजाराम निषाद निवासी बुकिया मोटरसाइकिल से अपने घर यानी बुकिया जा रहा था। जैसे ही किशन निषाद सहारा अस्पताल के सामने पहुंचा तभी सामने से तेज गति से आ रही एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने उसे टक्कर मार दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के छोटे भाई दीपक निषाद की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल अभी की जा रही है।