अंबेडकरनगर। 06 अगस्त, 2023
टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया जिला ईकाई अंबेडकरनगर की एक महत्वपूर्ण बैठक बसखारी स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। जिलाध्यक्ष/सदर मौलाना सै. वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां की जेरे सदारत ( अध्यक्षता ) में यह बैठक हुई। बैठक में जिले भर के सहायता प्राप्त मदरसों के प्रधानाचार्य और उनके प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मौलाना सै. वली अशरफ ने कहा कि मदरसों में परंपरागत शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा को और बेहतर बनाया जाए। उन्होंने बल देकर कहा कि मदरसों में बड़े पैमाने पर यौम-ए-आजादी ( स्वतंत्रता दिवस ) के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि सभी मदरसों में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं और उनका रखरखाव भी किया जाए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटेलाल की इस घोषणा पर कि मदरसों के अध्यापकों के हितों का ध्यान रखा जाएगा। इस पर मदरसों के अध्यापकों ने उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के सचिव मौलाना शहबाज आलम ने भी बैठक को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे।
बैठक में मौलाना याकूब नईमी प्रधानाचार्य इजहारुल उलूम जहांगीरगंज, मौलाना शमसुद्दीन प्रधानाचार्य निसारुल उलूम, अकबरपुर, मौलाना इमामुद्दीन प्रधानाचार्य निदाए हक जलालपुर, मौलाना एखलाक अहमद कंजरे उलूम टांडा, मौलाना सद्दाम हुसैन बरकतुल उलूम नेवारी, मौलाना नूर मोहम्मद फेजुल उलूम सिकंदरपुर, मौलाना मस्लहुद्दीन मंजरे हक टांडा, मो. अमीन खां प्रधानाचार्य दारुल उलूम मखदूम अशरफ किछौछा दरगाह, मौलाना बदरे आलम प्रधानाचार्य सिमनानिया किछौछा, शैखुल हदीस मौलाना सिद्दीक साहब मदरसा महबूबे यजदानी बसखारी समेत जिले भर के तमाम मदरसों के प्रधानाचार्य व उनके प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।