अंबेडकरनगर। 05 अगस्त, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय के प्रयास से किछौछा बाजार, दरगाह ( वार्ड नंबर 13 ) में बिजली के लटकते हुए जर्जर तारो से लोगों को जल्द मुक्ति मिलेगी। विधान परिषद सदस्य ने विद्युत विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर ( अधीक्षण अभियंता ) को पत्र लिखकर इन जर्जर तारो को बदलने का निर्देश दिया है।
नगर पंचायत किछौछा के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व सभासद महेन्द्र जायसवाल ने एमएलसी व पूर्व सांसद हरिओम पांडेय से मुलाकात कर किछौछा और दरगाह में जर्जर व जानलेवा तारो के सम्बंध में अवगत करवाया। महेंद्र जायसवाल ने बताया कि कई दशक पूर्व किछौछा बाजार का विद्युतीकरण हुआ था। उसी समय के तारों को जोड़कर किसी तरह विद्युत आपूर्ति की जा रही है। मौजूदा समय मे 90 फीसदी तार बिल्कुल जर्जर हो चुके हैं। ये जर्जर तार कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते है। तारों का बदला जाना अति आवश्यक है। उधर, सब स्टेशन बसखारी-मकोइया के जेई मुन्ना यादव ने बताया कि विप सदस्य हरिओम पांडेय के तरफ से विभाग को भेजे गए पत्र के क्रम में किछौछा बाजार समेत अन्य क्षेत्रों में लटकती हुई जर्जर तारों को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।