अंबेडकरनगर। 01 अगस्त, 2021
आने वाले मोहर्रम पर्व के मद्देनजर शनिवार शाम बसखारी थाने में संभ्रांत नागरिकों के साथ थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने महत्वपूर्ण बैठक की। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह से जुड़े लोगों व आसपास के दर्जनों गांव के लोगों ने सहभागिता की। पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसओ श्रीनिवास पांडेय ने जानकारी दी कि कोरोना महामारी के कारण बसखारी थाना क्षेत्र के किसी भी स्थान पर मोहर्रम का कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा। बड़ी ताजिया भी नहीं निकाली जाएगी। केवल छोटी अर्थात् सांकेतिकध्प्रतीकात्मक ताजिया रखकर ही अनुष्ठान कर लिया जाए। लेकिन इस प्रतीकात्मक कार्यक्रम में तीन से चार लोग ही रहेंगे। उन्होंने बताया कि मोहर्रम पर्व को लेकर अभी कोई नई गाइडलाइन नहीं आयी है। नई गाइडलाइन आने पर पुनः बैठक करके सभी को जानकारी दी जाएगी। पीस कमेटी की बैठक में सै. फैजान अहमद चांद, मौलाना कासिम, पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा छोटे बाबू, यहिया अशरफ, रामकुमार गुप्त, लल्लू खादिम, गनीदार शाह, राकेश सिंह, प्रधान मो. आसिफ, प्रधान रामप्रकाश श्रीवास्तव, राहुल शमार्, आशु तालिब, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।