अंबेडकरनगर। 21 फरवरी, 2021
जिले की बसखारी थाना पुलिस ने शनिवार देर रात को मुठभेड़ के दौरान एक शातिर चोर व बदमाश तो गिरफ्तार करने का दावा किया है। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार इस शातिर चोर के एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन शातिर दो चोरों व बदमाशों के कब्जे से 1 अदद 315 बोर तमंचा, एक अदद जिंदा कारतूस, एक खोखा, बिना नंबर वाली एक बाइक, एक पिकअप डाला व पानी का इंजन/मोटर समेत कई सामानों को बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए इन दोनों शातिर चोरों व बदमाशों को सक्षम न्यायालय में पेश किया है। जमानत अर्जी खारिज होने पर इन दोनों को जेल भेज दिया गया है।
शनिवार रात करीब 11.25 बजे थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडेय, कां. नरेंद्र कुमार, कां. अजीत कुमार, कां. आशीष कुमार, कां. करन सिंह मय हमराही समेत किछौछा चुंगी तिराहे के पास चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व रोकथाम अपराध में मामूर थे। इस दौरान थाने की दूसरी गाड़ी से किछौछा पुलिस चैकी इंचार्ज चंद्रभान सिंह यादव मय हमराही उपनिरीक्षक शत्रुघन यादव, हेड कां. राजकुमार यादव, कां. मो. इस्लाम, कां. शिवकुमार, कां. अनिल कुमार, कां. राजेंद्र कुमार समेत अपनी टीम के साथ भी ड्यूटी में मामूर थे। इस बीच, बाइक से जा रहे दो संदिग्ध व्यक्ति हड़बड़ा गए। किछौछा में जलालपुर रोड पर भारत गैस एजेंसी के पास जैसे ही बाइक सवार दोनों संदिग्ध व्यक्ति वहां पहुंचे। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम के ऊपर फायर झोंक दिया।
संयोग से संदिग्ध व्यक्ति की ओर से की गई फायरिंग के दौरान निकली गोली कांस्टेबल करन सिंह के बगल से निकल गई और वह बाल-बाल बच गए। इसके उपरांत थानाध्यक्ष बसखारी द्वारा बदमाशों को ललकारते हुए आत्मसमर्पण के लिए कहा गया। लेकिन बदमाश अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने में लगे हुए थे। इस दौरान किछौछा पुलिस चैकी इंचार्ज चंद्रभान यादव ने अपने सर्विस पिस्टल से एक फायर किया अऔर निकली गोली इस संदिग्ध व्यक्ति के बाएं पैर के घुटने में जा लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए इस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान मुन्ना उर्फ पवन पुत्र लेदई निवासी टैनी थाना पवई जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। गिरफ्तार शातिर चोर व बदमाश मुन्ना उर्फ पवन ने बताया कि उसका दूसरा साथी मिथुन पुत्र श्यामलाल निवासी टैनी थाना मवई जनपद आजमगढ़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया है। उधर, बसखारी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि यह भी बताया कि किछौछा वासुदेव इंटर कॉलेज के पास एक पिकअप खड़ी मिली। जिस पर 3 भैंस, एक पानी का इंजन/मोटर समेत चोरी के कई अन्य सामान लदा हुआ मिला। पिकअप से मौके पर राजितराम पुत्र सिट्टू निवासी ग्राम शाहपुर थाना जलालपुर को भी रंगे हाथों पकड़ लिया गया है। पकड़े गए राजितराम ने पुलिस को बताया कि तीन भैंस पिछले दिनों बसखारी थाना क्षेत्र के बेलापरसा एवं मसड़ा से चोरी की गई है। किछौछा सरदार नगर के पास से भी हम लोगों ने पानी का इंजन चोरी किया है। चोरी की गई भैंसों को जुबेरगंज फैजाबाद में बेचा जाना था।