अंबेडकरनगर। 19 मई, 2024
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल भाजपा जिलाध्यक्ष का लखनऊ के ट्रामा हास्पिटल में चिकित्सकीय उपचार जारी है। लखनऊ के संबंधित हास्पिटल में लोगों के तरफ से श्री तिवारी को देखने और कुशल क्षेम पूछने का सिलसिला जारी है।
इसी क्रम में किछौछा नगर पंचायत की लगातार 15 वर्षों तक चेयरमैन रहीं दुर्गावती यादव के पति चन्द्रभान यादव अपने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गंभीर रूप से जख्मी भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी को देखने लखनऊ के ट्रामा हास्पिटल में पहुंचा। पूर्व चेयरमैन किछौछा के पति श्री यादव के साथ प्रतिनिधिमंडल ने हास्पिटल में करीब आधे घंटे का समय गुजारा। घायल जिलाध्यक्ष के स्वास्थ्य के बारे में उनसे आवश्यक जानकारी हासिल की और जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से कामना की। चन्द्रभान यादव के साथ पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में साकेत छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फूलचंद्र यादव, उद्योगपति लखनऊ रामबचन यादव समेत अन्य लोग शामिल रहे।