अंबेडकरनगर। 20 मई, 2024
यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व अंबेडकरनगर के प्रभारी मंत्री रहे शाहिद मंजूर ने बल देकर कहा कि जिस प्रकार अमेरिका से डोनाल्ड टं्रप की विदाई हो गई, ठीक वैसे ही 3 जून को पीएम नरेंद्र मोदी की विदाई हो जाएगी। सविधान बचाने, बेरोजगारी को खत्म करने, आरक्षण बचाने और किसानों के हितों की रक्षा के लिए ही इस बार का चुनाव लड़ा जा रहा है।
सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर सोमवार को बसखारी कस्बे में प्रबंधक सै. फैजान अहमद चांद के आवास पर एक कार्यक्रम में कहा कि देश के पढ़े लिखे बेरोजगार युवा अब जाग गए हैं। एक के बाद एक लगातार कई परीक्षाओं के पेपर लीक होने से युवा शिक्षित वोटर केंद्र के मोदी व यूपी के योगी सरकार के खिलाफ लामबंद होकर गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी समेत पूरे देश में अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हैं। देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ा हुआ है, यह काफी चिंताजनक स्थिति है। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मंजूर के आगमन के दौरान यहां फुरकान अहमद, सै. आसिफ अशरफ, मास्टर रज्जाक, सै. मसूदुर्रहमान, सै. खलीक अशरफ, एनाम हुसैन, फरहान अशरफ, मेराज अहमद, फहद अशरफ, अशरफ अंसारी, सहाबू खां समेत अन्य लोग मौजूद रहे।