अंबेडकरनगर। 08 अगस्त, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
विधान परिषद सदस्य व पूर्व सांसद डॉ हरिओम पांडेय का प्रयास अब रंग लाने लगा है। उनकी पहल से किछौछा बाजार में नए खंभे लगाने का काम शुरु हो गया है। बहुत जल्द किछौछा के लोगों को लो-वोल्टेज और जर्जर तारों से हो रही विद्युत आपूर्ति से स्थाई रूप से मुक्ति मिलने लगेगी।
“न्यूज फ्लोर” ने लगातार किछौछा बाजार व बसखारी में जर्जर तारों व बिजली संकट के मुद्दे को उठाया था। किछौछा नगर पंचायत के पूर्व सभासद महेंद्र जायसवाल ने बिजली संकट से निजात दिलाने के लिए एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय से अनुरोध भी किया था।
सोमवार से ही बिजली विभाग की टीम ने चिन्हित स्थानों पर नए खंभे लगाने का काम शुरु कर दिया। किछौछा बाजार वासियों ने बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए शुरू किए गए कार्यों के प्रति प्रसन्नता ज़ाहिर की है। इलाकाई जनता को महसूस होने लगा है कि बहुत ही जल्द उन्हें तारों के मकड़जाल से छुटकारा मिलेगा और निर्बाध विद्युत की आपूर्ति होगी। वरिष्ठ भाजपा नेता राम आधार यादव, सभासद अमन गुप्ता, ज्योति गुप्ता, सुभाष साहनी, समाज सेवी जनार्दन गुप्ता, पवन अग्रहरि, रत्नेश बंकी समेत किछौछा बाजार न नगर के लोगो ने “न्यूज फ्लोर” की सराहना करने के साथ ही विप सदस्य डा. हरिओम पांडेय का आभार प्रकट करते हुए खुशी का इज़हार किया है।