अंबेडकरनगर। 15 सितंबर, 2021
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर लगने वाले मेला को राजकीय मेला घोषित कराने के लिए उप्र विधान परिषद में पहल करने पर सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां ने एउएलसी हीरालाल यादव का आस्ताने पर गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौके पर सज्जादानशीन ने विप सदस्य श्री यादव को चांदी की शील्ड व स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा शाल ओढ़ाया तथा सिर पर दरगाह की चादर की पगड़ी बांध कर इस्तकबाल किया। एमएलसी हीरालाल यादव ने आस्ताने पर देश भर के जायरीनों को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे के तत्कालीन मुख्मंत्री मुलायम सिंह यादव के शासन में किछौछा दरगाह के पवित्र तालाब नीर शरीफ के घाटों व ड्रेस चेजिंग रूम समेत अन्य निर्माण के लिए 43.50 लाख अवमुक्त कराने के लिए उन्होंने पहल की थी। इसी वर्ष 21 फरवरी को विधान परिषद में यहां के मेला को राजकीय मेला घोषित कराने के लिए पहल की थी। उन्होनें कहा कि राजकीय मेला घोषित होने की मात्र औपचारिकता पूर्ण होते ही दरगाह के मेलार्थी जायरीनों को बड़े पैमाने पर सुविधाएं मिलेंगी। मेला के लिए शासन से धन उपलब्ध होगा।
सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ ने तारीफ करते हुए कहा कि एमएलसी हीरालाल यादव ने राजकीय मेला घोषित कराने के लिए विधान परिषद में जो कवायद की है। इसके लिए हम सभी लोग उनको मुबारकबाद देते हैं और उनका स्वागत करते हैं। इस मौके पर मोइन मियां ने एमएलसी श्री यादव के हक में खास दुआएं भी कीं। स्वागत समारोह को किछौछा चेयरमैन प्रतिनिधि सै. गौस अशरफ ने भी संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की बोर्ड की बैठक में राजकीय मेला घोषित कराने के लिए पहले प्रस्ताव पारित करके शासन को भेजा गया था। नौशाद खां अशरफी ने कार्यक्रम का संचालन किया। स्वागत समारोह में पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा छोटे बाबू, सपा जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, मरकजी तंजीम खुद्दामे आस्ताना के अध्यक्ष मौलाना कासिम, पूर्व ब्लाक प्रमुख बलिराम गौतम, जिपं सदस्य अश्विनी यादव, सै. अजीज अशरफ, लड्डू खादिम, जहीन अब्बास, सईद मुजाविर, अजीज मुजाविर फरहान खां, आशु तालिब अली समेत अन्य लोग मौजूद रहे।