अंबेडकरनगर। 11 सितंबर, 2021
किछौछा दरगाह व आसपास के क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से खादिमों की संस्था मरकजी तंजीम खुद्दाम-ए-आस्ताना के सहयोग से सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां ने नशा मुक्ति अभियान चलाया। इस अभियान के तहत क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को खास जिम्मेदारी सौंपी गई।
नशा मुक्ति अभ्ीयान को सफल बनाने के लिए शनिवार को किछौछा दरगाह में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां की अध्यक्षता में हुई बैठक में मरकजी तंजीम खुद्दाम-ए-आस्ताना के अध्यक्ष मौलाना कासिम समेत सभी पदाधिकारियों ने सहभागिता की। बैठक के संबोधित करते हुए सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ ने कहा कि दरगाह व आसपास के क्षेत्रों में युवाओं में नशाखोरी की सूचनाएं मिल रही हैं। जो एक चिंता का विषय है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में नशाखोरी को पनपने नहीं दिया जाएगा और यहां के माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा। मोइन मियां ने क्षेत्र को नशामुक्त करने के लिए बैठक में मौजूद लोगों को एक खास जिम्मेदारी सौंपी। इसके पूर्व सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ का किछौछा दरगाह के ऐतिहासिक मलंग गेट पर मरकजी तंजीम खुद्दाम-ए-आस्ताना के अध्यक्ष मौलाना कासिम की अगुआई में सज्जादानशीन मोइन मियां का फजलुल्लाह खादिम, माहे आलम, पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा छोटे बाबू, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, फैज खां, इसरार अहमद, सरफराज, फिरोज खां, सै. आरिफ अशरफ, पत्रकार अकरम वसीम सोनू समेत अन्य लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।