अंबेडकरनगर। 19 मई, 2022
सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की इंटरनेशनल दरगाह किछौछा दरगाह के वार्ड मखदूमनगर में स्थित है। दरगाह के नाते ही किछौछा नगर पंचायत की टैक्सी स्टैंड की नीलामी में आए दिन रेकार्ड वृद्धि हो रही है। वर्ष 2021-2022 में 1 करोड़ 51 लाख में टैक्सी स्टैंड की नीलामी हुई थी। गुरुवार को 2022-23 ( 10 माह ) के लिए 92 लाख 50 हजार में टैक्सी स्टैंड की नीलामी हुई। किछौछा नगर पंचायत के राजस्व में स्थानीय टैक्सी स्टैंड का बहुत बड़ा योगदान है। लेकिन फिर भी पिछले पांच वर्षों के दौरान दरगाह में नगर पंचायत प्रशासन ने एक भी पक्की नाली व एक भी प्रमुख मार्ग का नया निर्माण या पुनर्निर्माण तक नहीं कराया। दरगाहवासियों का कहना है कि जो भी विकास कार्य हैं पूर्व चेयरमैन दुर्गावती यादव के कार्यकाल में ही कराया गया है। सभासद अमीरून्निशा ने बताया कि स्वयं उन्होंने कई बार बोर्ड की बैठक में दरगाह में विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव दिया। लेकिन उनकी एक भी सुनी गई। सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष फैजान खां समेत दरगाहवासियों ने टैक्सी स्टैंड की नीलामी के धन से बड़े पैमाने पर किछौछा दरगाह के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए मांग की है।