अंबेडकरनगर। 19 मई, 2022
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने बंगाल स्वीट्स कस्बा बसखारी, टांडा, अंबेडकरनगर को स्वच्छता के उच्च मानक स्थापित करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। स्वच्छता के मानक में बंगाल स्वीट्स को पांच स्टार मिले हैं।
बसखारी बाजार में स्थित बंगाल स्वीट्स/तपन फ़ूड कार्नर ज़िले के अच्छे होटलों में शुमार है। अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी सैमुअल पॉल ने इससे संबंधित प्रमाण पत्र बंगाल स्वीट्स/तपन फ़ूड कार्नर के संचालक तपन कुमार वैद्य को अपने कार्यालय में प्रदान किया है। उधर, स्वच्छता के मानक में पांच स्टार मिलने के कारण बंगाल स्वीट्स/तपन फ़ूड कार्नर के संचालक तपन कुमार वैद्य को प्रबंधक सै. फैजान अहमद चांद, सै. मसूदुर्रमान, संजय जायसवाल, मौलाना वली अशरफ, रस्सू मियां, गणेश कुमार कन्नौजिया, सत्यम सिंघल समेत अन्य लोगों ने शुभकानाएं व मुबारकबाद दी हैं।