अंबेडकरनगर। 25 अगस्त, 2023
फेस बुक पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करके पोस्ट डालना महंगा पड़ गया है। इस मामले में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि के विरुद्ध आईपीसी की धारा 295 और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राघवेंद्र मोहन पुत्र बटोही राम निवासी सेठाकला द्वारा पिछले दिनों ब्राह्मण समाज के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करके पोस्ट किया था। जिससे ब्राह्मण समाज के लोगों में काफी नाराजगी देखी गई और बीते गुरुवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसी क्रम में सौरभ द्विवेदी के तहरीर पर जलालपुर पुलिस ने पोस्ट डालने वाले जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राघवेंद्र मोहन खिलाफ कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।