अंबेडकरनगर। 04 मार्च, 2025
जिले के कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के नगपुर रोड पर सरस्वती स्कूल के सामने मधुमक्खियों के हमले से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस अप्रत्याशित घटना के बाद सभी को स्थानीय सीएचसी ( अस्पताल ) में दाखिल कराया गया।ं एक महिला की हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इलकाई लोगों ने बताया कि मंगलवार देर शाम नगपुर रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मुहल्ला गंजा के नजदीक एक पेड़ से अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी और भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों के हमले में घायलों में आम राहगीर व आसपास के लोग भी शामिल हैं। मधुमक्खियों के हमले से कुमारी देवी निवासी उस्मानपुर, रामजीत निवासी जमौली व भगौती प्रसाद निवासी गंजा समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। सभी जख्मियों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में भर्ती कराया गया।
कुमारी देवी की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। सूचना मिलने पर प्रशासन के अहलकार घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने और मधुमक्खियों के झुंड को हटाने का प्रयास करने लगे। प्रशासनिक अहलकारों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
