अंबेडकरनगर। 10 अगस्त, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के सालाना उर्स जारी रहने के दौरान ही कई कांवरिया संघों की कांवड़ यात्रा निकलनी है। उर्स के दौरान ही कांवड़ यात्रा पड़ने से प्रशासन के लिए दोनों पक्षों के बीच आम सहमति बनाना एक चुनौती बनी हुई थी। लेकिन काफी मशक्कत के बाद सर्वमान्य हल निकल आया।
16 व 17 अगस्त को कांवड यात्रा निकलनी थी। इस कांवड यात्रा में भिदूण, भेड़िया, दरगाह केवटाहीं, किछौछा नगर, डड़ियवा समेत कई स्थानों की कांवड़ यात्रा शामिल थी। लेकिन बसखारी थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह के साथ सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र, एसडीएम टांडा सचिन यादव ने कड़ी मशक्कत की। हल निकालने के लिए चेयरमैन ओंकार गुप्ता ने भी अपने स्तर से हर संभव सहयोग दिया। आखिरकार सभी कांवरिया संघों ने 17 अगस्त को एक साथ दोपहर 12 से 3 बजे के बीच अयोध्या रवाना होने के लिए कांवड यात्रा निकालने के लिए सहमत हुए। बैठक में मौजूद हिन्दू-मुस्लिम समेत उभय संप्रदाय के संभं्रात लोगों ने इसका स्वागत किया।