अंबेडकरनगर। 13 दिसंबर, 2024
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
जिले के एसबी नेशनल इंटर कालेज बसखारी में उर्दू साहित्य हिंदी अदब सोसाइटी की बैनर तले शनिवार को “ एक शाम राष्ट्रीय एकता एवं आपसी सौहार्द के नाम ” ऑल इंडिया कवि सम्मेलन एवं मुशायरे के आयोजन होगा। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
डा. हरिओम ( आईएएस ) की अध्यक्षता में होने वाले मुशायरे का संचालन नदीम फर्रूक दिल्ली करेंगे। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरे में मुख्य अतिथि के रूप में शम्स नेशनल स्कूल के संस्थापक सै. जफर इकबाल अशरफी गाजीपुरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में सै. सलाहुद्दीन किछौछवी यूएई के कवि सम्मेलन व मुशायरे के आयोजक सहभागिता करेंगे।
खास बात यह है कि कवि सम्मेलन मुशायरे के दौरान ही करीब छह हस्तियों को समाज सेवा समेत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय देने पर आयोजन समिति उर्दू साहित्य हिंदी अदब सोसाइटी की ओर से माल्यार्पण करने के साथ ही स्मृति चिन्ह देकर और शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया जाएगा। बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय मंच संचालक मशहूर शायर व पद्मश्री से सम्मानित स्व. अनवर जलालपुरी, रेकार्ड संख्या में रक्तदान शिविर के आयोजक व यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता, यूएई में प्रति वर्ष गणतंत्र दिवस पर कवि सम्मेलन व मुशायरे के आयोजक सै. सलाहुद्दीन किछौछवी, आर्थिक तंगी के शिकार गरीब कन्याओं की शादी कराने वाले शरद यादव, किछौछा के मशहूर शायर व नातखां स्व. हेलाल राना किछौछवी समेत छह खास लोगों को सम्मानित किया जाएगा।