अंबेडकरनगर। 06 नवंबर, 2024
बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरापुर मीनापुर के पुरवा मुजावरपुर में बुधवार सुबह अज्ञात कारणों से लगी आग में गांव निवासी एक व्यक्ति का कई लाख रुपए का टेंट का सामान जलकर राखों में तब्दील हो गया। सैकड़ों ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
उमरापुर मीनापुर के पुरवा मुजावरपुर में सतिराम वर्मा का टेंट हाउस की एक दुकान है। बुधवार सुबह आग लगभग आठ बजे लगी, जब गोदाम से लपटें उठने लगीं तब लोगों को आग लगने की जानकारी हुई। खास बात यह है कि गोदाम के अंदर बिजली का कोई कनेक्शन व तार भी नहीं है। आग कैसे लगी यह अभी रहस्य बना हुआ है। सूचना पाकर बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करते हुए देखे गए। सतिराम वर्मा के शुभम टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से लगभग दो हजार गद्दे, दो हजार रजाई, 300 फोम के गद्दे, 500 मैट, काफी संख्या में पर्दा व सीलिंग का कपड़ा तथा भारी मात्रा में बिजली का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित सतीराम वर्मा ने बताया कि लगभग 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। काफी सारे सामान नए लाकर रखें थे जो अभी कहीं पर लगे भी नहीं थे। पीड़ित सतिराम वर्मा ने आरोप लगाया कि यह आग किसी अज्ञात व्यक्ति के तरफ से लगाई गई है। वहीं थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि अभी कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। यदि प्रार्थना पत्र प्राप्त होगा तो उसी आधार उचित कार्रवाई की जाएगी।