अंबेडकरनगर। 26 जनवरी, 2021
जब करीब 135 करोड़ की आबादी वाला विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक हमारा देश भारत 72 वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने में मशगूल रहेगा, ठीक इसी दिन दूसरे पहर अंबेडकरनगर के टांडा तहसील क्षेत्र का मेला गार्डेन समाज के आर्थिक तंगी की शिकार गरीब परिवार की 40 कन्याओं के वैवाहिक जीवन के लिए एक नया अध्याय लिखेगा। सामाजिक संस्था सेवाहि धर्मः के चेयरपर्सन/प्रमुख धर्मवीर सिंह बग्गा इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह के दौरान बेहद गरीब परिवार की 40 कन्याओं को उनके जीवन साथियों के साथ सात फेरे लगवा कर, परिणय सूत्र में बंधवा कर दांपत्य जीवन की शुरुआत करने के लिए उन्हें आशीर्वाद व गृहस्थी के लिए जरूरी सामानों को देकर विदा करेंगे।
वैश्विक कोरोना महामारी और लाॅकडाउन के मद्देनजर जहां गरीब व निर्धन लोगों की आर्थिक तंगी के कारण एक तरह से कमर टूट चुका है, ऐसे में इस बार रेकार्ड 40 कन्याओं के हाथ पीले कराने की वजह से सामाजिक संस्था सेवाहि धर्मः के प्रमुख धर्मवीर सिंह बग्गा के कंधों पर कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी जरूर बढ़ गईं हैं। लेकिन बग्गा की सेहत पर इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ता नहीं दिखता। बग्गा का कहना है कि पिछले 17 वर्षों से 900 गरीब लड़कियों की वे अपने दम पर शादियां करा चुके हैं। तो 2021 में 40 लड़कियों के हाथ भी उसी तरह पीले होते रहेगें और उसके लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जाएगा। खास बात यह है कि फखर-ए-हिन्दुस्तान एवार्ड से नवाजे जा चुके समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा एक लंबे अर्से से लावारिस लाशों को उनके धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कराने के साथ ही अंबेडकरनगर के टांडा में ही भोजन बैंक कायम करके हर रोज सुबह व शाम गरीब जरूरतमंद लोगों को भोजन भी करा रहे हैं। उनके इस परोपकार में पवन कुमार मौर्य, सरफराज समेत सेवाहि धर्मः की पूरी टीम जी जान से जुटी हुई है।