अंबेडकरनगर। 29 अगस्त, 2023
ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां की अगुआई में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी अविनाश सिंह से मुलाकात की।
किछौछा दरगाह में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 637 वें सालाना उर्स के मद्देनजर आने वाले मेलार्थी श्रद्धालुओं/जायरीनों के लिए बेहतर तरीके से बुनियादी सहूलियतें मुहैया कराने पर सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां ने डीएम अविनाश सिंह को शॉल ओढ़ा कर उनका शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर सै. खलीक अशरफ, सै. मसूदुर्रमान रहमान नय्यर मियां समेत खानवादए अशरफिया के अन्य लोग मौजूद रहे। उधर, उर्स मेला के दौरान बेहतर यातायात व्यवस्था, जायरीनों के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था और मजूबूत पुलिसिंग के लिए सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां ने पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा का आभार प्रकट करते हुए सराहना की। मोइन मियां ने उपजिलाधिकारी टांडा सचिन यादव, सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र, बसखारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह की भी प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।